
फोटो: Zee News
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू पर उपासना सिंह ने किया केस
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू की मुश्किलें इन दिनों मुश्किलों में घिरी हुई नजर आ रहा हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ दिग्गज कलाकार उपासना सिंह ने अदालत का रुख किया है। दरअसल हरनाज कौर उपासना सिंह द्वारा डायरेक्ट की गई पंजाबी फिल्म "बाई जी कुट्टन गै" की एक्ट्रेस हैं। इसी को लेकर उपासना सिंह ने हरनाज कौर पर गंभीर आरोप लगाए है।