
फोटो: The Indian Express
मिसेज वर्ल्ड 2022 कॉम्पिटीशन में नवदीप कौर ने जीता बेस्ट कॉस्ट्यूम का अवॉर्ड
मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में भारतीय मूल की नवदीप कौर ने टॉप 15 में जगह बनाते हुए बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का खिताब जीता। उनका कॉस्ट्यूम 'कुंडलिनी चक्र' से प्रेरित था जिसे Eggie Jamin ने डिजायन किया था। इस कॉस्ट्यूम के जरिए इंसान के शरीर में मौजूद चक्रों के बीच संचार होने वाली ऊर्जा को दर्शाया गया है। ये चक्र पैर से रीढ़ तक और फिर दिमाग तक काम करते है।