
फोटो: The Better India
मिट्टी, हल्दी, जूट, लकड़ी जैसे प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल कर बनाया इको-फ्रेंडली रेस्टोरेंट
अहमदाबाद के रहने वाले भाद्री और स्नेहल ने मिट्टी, हल्दी और जूट का इस्तेमाल कर इको-फ्रेंडली ‘मिट्टी के रंग’ नाम का रेस्टोरेंट बनाया है। इस रेस्टोरेंट को मिट्टी, हल्दी, जूट, लकड़ी जैसे प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल से बनाया गया है, जो कला और सांस्कृतिक विशेषताओं को दर्शाने के साथ ही, पारिस्थितिक और सस्ता भी है। रेस्टोरेंट की थीम के अनुसार यहां कुम्हार का पहिया/चक्का, मिट्टी के बर्तन, जूट के छायादार लैंप इत्यादि इस रेस्टोरेंट में क्लाइंट को परंपराओं को दर्शन कराते हैं।