
Esquire Middle East
मक्का के काबा से पहली बार सामने आई 'अल-हजर अल-अस्वाद' की तस्वीर
सऊदी अरब प्रशासन ने काबा के काले पत्थर 'अल-हजर अल-अस्वाद' की 49 हजार मेगापिक्सल की एक तस्वीर जारी की है। यह मुस्लिमों के पवित्र धर्मस्थल मक्का के काबा में है। हज यात्रा पर जाने वाले लोग इसी पत्थर को चूमते हैं। तस्वीर निकालने में कुल 1050 फोटो का इस्तेमाल किया गया और करीब 50 घंटे का समय लगा। बता दें, यह पहला मौका है जब इस काले पत्थर की तस्वीर सामने आई है।