
फ़ोटो: Getty images
ममता बनर्जी ने कोरोना टीकाकरण को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को कोरोना टीकाकरण प्रोग्राम को लेकर एक पत्र लिखा है। पत्र में ममता ने गुहार लगाई है कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के पहले राज्य के लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका मुहैया कराया जाए। राज्य के लोगों से किया मुफ्त टीकाकरण का वादा दोहराते हुए ममता ने पत्र में लिखा है की पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा के चुनाव को सुरक्षित कराने के लिए हम हर एक सरकारी और निजी कर्मचारियों तक आवश्यक आधार पर पहुंचना चाहते हैं।