
फ़ोटो: Indian express
ममता के खिलाफ बोले टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी, कैबिनेट मंत्री के चयन पर उठाया सवाल
पश्चिम बंगाल में अब तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी का विरोध उन्हीं की पार्टी में शुरू हो गया है। टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी ने ममता सरकार में मदन मित्रा को खेल मंत्री का पद न मिलने पर चयन पर सवाल उठाया है। हावड़ा के बाली में एक कार्यक्रम के दौरान में बोलते हुए उन्होंने कहा है कि मदन मित्रा जैसे काबिल व्यक्ति को पद न मिलते हुए देख,दुख होता है। बता दें कि इस दौरान मंच पर मित्रा मौजूद थे।