
फोटो: The Federal News
मनीष सिसोदिया ने कोयले को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पूरे देश में बिजली संकट मंडराता जा रहा है। ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अक्टूबर 10 को कोयले की किल्लत को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कई पावर प्लांट में कोयले की किल्लत है और प्लांट बंद भी हुए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी से देश नहीं चल रहा है और वे इस संकट से भागने के बहाने ढूंढ रहे हैं।