
फोटो: India.com
मंकीपॉक्स का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हुआ शुरु, ब्रिटेन ने किया दावा
ब्रिटेन में दुर्लभ मंकीपॉक्स वायरस के मामले बढ़ रहे है, जिसे देखकर मई 22 को यूकेएचएसए की मुख्य चिकित्सा सलाहकार सुसान हॉपकिंस ने कहा कि इसका कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। मई 20 को इसके 20 मामले दर्ज हुए थे। अधिकारी ने इस वायरस के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। बता दें कि ब्रिटेन में पहला मामला मई सात को सामने आया था। इस बीमारी को रोकने के लिए चेचक का टीका लगाना लाभकारी होता है।