
फोटो: One India
मोढेरा को भारत का पहला 24×7 सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव को भारत का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से संचालित गांव घोषित करेंगे। इस गांव में सूर्य मंदिर के साथ गांव के सभी घरों में सभी काम सूर्य की ऊर्जा द्वारा किये जायेंगे। मोढेरा को सोलर विलेज बनाने के लिए सरकार ने 80.66 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।15 मेगावाट घंटे की 6 मेगावाट सौर ऊर्जा प्रणाली दिन के समय सौर ऊर्जा का भंडारण करेगी और दिन व रात में गांव को बिजली की आपूर्ति करेगी।