
फोटोः Care Health Insurance
मसूड़ों में सूजन होने से भी हो सकता है दिल की बीमारियों का खतरा
फोरसिथ इंस्टिट्यूट और हावर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के अनुसार पीरियडोंटाइटिस के कारण दिल से जुड़ी बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है। डॉक्टर्स ने बताया है कि मसूड़ों की सूजन और आर्टरियल इनफ्लेमेशन से भी हार्ट अटैक, स्ट्रोक या दिल से जुड़ी दूसरी बीमारियां हो सकती है। स्टडी के समय 304 वॉलंटियर्स की धमनियों और मसूड़ों का टोमोग्राफी स्कैन करके दोबारा चार वर्षों बाद स्कैनिंग की गयी। इसमें 13 लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा देखा गया।