
फोटो: jantaserishta
मसूरी में शुरू हुई मधुग्राम योजना, कृषि मंत्री ने बांटे मौनबॉक्स
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मधु ग्राम योजना की शुरुआत करने के साथ ही किसानों को 50 मौनबॉक्स वितरित किए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में शहद उत्पादन की अपार संभावनाएं है, जिसके मद्देनजर सरकरा ने मौनपालन को स्वरोजगार से जोड़ा है। इस योजना से बेरोजगार युवाओं को लाभ होगा। राज्य की धामी सरकार किसानों के कल्याण के लिए लाभप्रद योजनाएं लाकर कार्य कर रही है।