
फ़ोटो: One india
मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली कार में सामने आया आतंकी एंगल
देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार से अब आतंकी एंगल सामने आया है जिसमें आतंकी संगठन जैश उल हिन्द ने कार में विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली है। जैश उल हिन्द ने इस बात का खुलासा टेलीग्राफ एप के जरिये की है जिसमें उन्होंने विस्फोटक के एवज़ में बिटकॉइन से पैसों की मांग की है। टेलीग्राफ के एक मेसेज में अम्बानी को धमकी देते हुए संगठन ने लिखा-"जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।"