
फोटो: DHL
मुंबई: आम लोग ताड़देव इलाके में 100 बेड वाला कोविड सेंटर बनाकर करते हैं मुफ़्त इलाज
मुंबई के ताड़देव में जीवज्योत ड्रग्स बैंक और ताड़देव सावर्जनिक गणपति मंडल ने मिलकर एक बीएमसी स्कूल को क्वारंटीन सेंटर में तब्दील कर दिया। इस सेंटर के प्रत्येक कमरे में 4-5 बेड लगाए गए हैं ताकि मरीजों के बीच दूरी बनी रहे। महिलाओं के लिए अलग कमरों की सुविधा उपलब्ध है। फिलाहल इस सेंटर में 100 बेड लगाए गए हैं जहां मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। ऑक्सीजन युक्त दो एम्बुलेंस भी 24/7 तैनात रहती हैं।