
फोटो: Vibes of India
मुंबई ब्लास्ट 1993 का आरोपी गिरफ्तार, अबू बकर और युसूफ थे भगौड़े
मुंबई के 1993 में हुए ब्लास्ट मामले में गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है। गुजरात एटीएस ने मामले के चार भगौड़े आरोपियों (अबू बकर, युसूफ भटका, शोएब बाबा और सैयद कुरैशी) को गिरफ्तार कर लिया है। इस धमाके में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का हाथ था। हाल ही में एनआईए ने दाऊद के दो करीबियों के सहयोगियों को भी मुंबई से दबोचने में सफलता हासिल की है। एनआईए लगातार छापेमारी भी कर रही है।