
फोटो: Logikk
मुंबई की झुग्गियों के छात्र लेंगे अंतरराष्ट्रीय रोबोटिक्स ओलंपिक में हिस्सा
फर्स्ट ग्लोबल चैलेंज रोबोटिक्स ओलंपिक के लिए मुंबई की झुग्गियों के पांच बच्चों का चयन हुआ है। स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में होने वाले इस ओलंपिक में निखत खान, प्रीतम थोपटे, पारस पावटे, रोहित साठे और सुमित यादव हिस्सा लेंगे। इन छात्रों का चयन पीएम मोदी के स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत किया गया है। इस ओलंपिक में कुल 180 देशों के बच्चे हिस्सा लेंगे। बता दें इन बच्चों ने तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद द्रोण नाम का रोबोट बनाया है।