
फोटो: DeshGujarat
मुंबई में होगा ड्रोन शो, आसमान में दिखेंगी शानदार लाइटिंग
दिल्ली के बाद अब मुंबई में मई 17 की रात को महालक्ष्मी रेस कोर्स में सबसे बड़े ड्रोन शो होगा, जिसमें 750 से अधिक ड्रोन शामिल होंगे। इस ड्रोन शो का आयोजन मोबाइल ईस्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म मेहेम स्टूडियोज कर रहा है। इस दौरान भारत में बने गेम टाइटल को भी जारी किया जाएगा। बता दें कि भारत के पास अबतक कोई गेमिंग टाइटल नहीं रहा है। ये ड्रोन शो कई मायनों में खास होने वाला है।