
फोटो: Quora
मुंबई में जून से 30 फीसदी क्रू मेंबर्स के साथ होगी शूटिंग: सूत्र
मुंबई में कई बड़े बैनरों ने जून महीने से शूटिंग करने की इजाजत मांगी है। अगर जून के पहले वीक तक लॉकडाउन खत्म होता है तो शूटिंग शुरू की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार 'मसाबा मसाबा', 'असुर', 'विक्रम वेधा' और 'इंस्पेक्टर अविनाश' की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। 'असुर' के प्रोडक्शन हाऊस ने विभाग से सेट पर 30 फीसदी क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग करने की मांग रखी है।