
फ़ोटो: Getty Images
मुंबई में फिर से लग सकता है लॉकडाउन, बढ़ रहे है कोरोना के मामले
कोरोना के लगातर बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता है। हालांकि यह फैसला राज्य सरकार पर निर्भर करता है। वहीं, बढ़ते मामलों के मद्देनजर दोबारा लॉकडाउन लगाने की चेतावनी देते हुए सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे मास्क का प्रयोग करे व सामाजिक दूरी भी बनाए रखें। इसी के साथ मुम्बई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि लॉकडाउन लगाने के अलावा कोई और चारा राज्य सरकार के पास नहीं है।