
फोटोः TV9 Bharat
मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई हेरोइन के मामले की जांच करेगी NIA: गुजरात
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अक्टूबर छह को जारी एक आदेश के मुताबिक गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर जब्त की गई 2988.21 किलोग्राम हेरोइन के मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है। डीआरआई के मुताबिक हेरोइन ले जाने वाले कंटेनर्स का आयात एक फर्म ने 'टेल्कम पाउडर' के रूप में किया जो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित है। इसे निर्यात करने वाली फर्म की पहचान अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसैन लिमिटेड के रूप में हुई है।