
फोटो: IANS
मुर्गे ने चाकू घोपकर अपने मालिक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेलंगाना में एक अजब-गज़ब घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने एक मुर्गे को उसके मालिक की जान लेने के चलते पोलट्री फार्म में रखा हुआ है। पुलिस अब मुर्गे को जिस चाकू से उसके मालिक की जान गयी है उसके साथ कोर्ट में पेश करेगी। घटना तेलंगाना के जागितियाल जिले की है जहां मुर्गो के पैरों में चाकू बांधकर उन्हें लड़ाया जाता है। इस लड़ाई के दौरान मृतक सतीश अपने मुर्गे को लड़ाई के लिए तैयार कर रहा था और तभी मुर्गा उसकी गोद से निकल गया और आनन-फानन में चाकू सतीश के कमर में जा घुसा।