
फ़ोटो: bbc
मुस्लिम महिलाओं के पहनावे को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है फ्रांस
फ्रांस की सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के पहनावे में भी अब हस्तक्षेप शुरू कर दिया है। दरअसल फ्रांस के ग्रेनोबल शहर के मेयर ने सरकारी स्विमिंग पूलों में मुस्लिम महिलाओं बुर्किनी पहनने की छूट दी थी, जिसके बाद सरकार ने उसपर आपत्ति जताते हुए प्रतिबंध लगाने की बात कही है। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डारमैनिन ने कहा है कि ये अस्वीकार्य है और वो सरकारी स्विमिंग पुल में बुर्किनी पहनने के फैसले को उलट देंगे।