
फोटो: Chicago Tribune
म्यांमार: लोकतांत्रिक सरकार का तख़्तापलट करने वालों पर US ने की कार्रवाई
म्यांमार में लोकतांत्रिक रूप चुनी गयी सरकार के खिलाफ तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले तथा म्यांमार के राष्ट्रपति विन म्यिंट एवं आग सान सू को हिरासत में लेने वाले 10 वर्तमान तथा पूर्व सैन्य अधिकारियों समेत तीन सैन्य संस्थाओं पर अमेरिका ने फरवरी 11 तक प्रतिबंध लगा दिया। इन 10 अधिकारियों में से 6 अधिकारी राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं, जिन पर तख्तापलट के आरोप है। इनके साथ ही म्यांमार की तीन कंपनियों पर भी रोक लगा दी गयी है।