
फोटो: Outlook
म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ बढ़ते विरोध प्रदर्शन के चलते बंद की गयी इंटरनेट सर्विस
म्यांमार में तख्तापलट के बाद लोगों का गुस्सा मिलिट्री शासन के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। इसी बीच म्यांमार में बहुत सारे लोगों की इंटरनेट सर्विस भी बंद हो गयी है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। विशेष रूप से फरवरी 6 की सुबह से मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा इंटरनेट की बहुत कम कर दी गयी है। साथ ही ब्रॉडबैंड सर्विस को भी बंद कर दिया गया है। यहाँ कई लोगों की टेलीफोन सर्विस चालू है तो कुछ लोगों की टेलिफोनिक लाइन को काट दिया गया है।