
फ़ोटो: Getty Images
म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरें विश्वविद्यालयों के छात्र
म्यांमार में सेना द्वारा किये गए तख्तापलट का विरोध शुरू हो गया है व आंदोलन के लिए कई विश्वविद्यालयों के छात्र सड़क पर उतर आए हैं। सेना सरकार के विरोध के साथ-साथ छात्रों की मांग है कि गिरफ्तार की गई राष्ट्रपति आंग सान सू की को भी रिहा किया जाए व पुनः उनकी सरकार स्थापित की जाए। प्रदर्शन में शामिल यंगून यूनिवर्सिटी ऑफ एजुकेशन में लेक्चरर डॉक्टर न्वे थेजिन ने कहा कि- "हम सेना का साथ कभी नहीं देंगे और हम चाहते है कि यह सैन्य शासन जल्द खत्म हो।"