
फ़ोटो: 91 mobile
Micromax IN Note 1 स्मार्टफोन की कीमत में कंपनी ने की बढ़ोतरी
भारत की मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने स्मार्टफोन Micromax IN Note 1 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। हालांकि कम्पनी ने यह बढ़ोतरी सिर्फ नोट 1 के 4 जीबी - 64 जीबी वेरिएंट वाले फ़ोन में की है जिसकी कीमत अब 10,999 रुपये से बढ़कर 11,499 रुपये हो गई है। साथ ही 4 जीबी-128 जीबी वेरिएंट में बिना बदलाव हुए यह 12499 रुपये क़ीमत पर ही बिक रही है।