
फोटो: 91mobiles
Moto G40 Fusion की भारत में पहली सेल मई 1 से शुरू
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto G40 Fusion की पहली सेल 01 मई से शुरू हो गई है। इस स्मार्टफ़ोन में 6.8 इंच का FHD Plus HDR10 डिस्प्ले, रिफ्रेश्ड रेट 120 Hz, एंड्राइड 11OS, क्वालकॉम Snapdragon 732G प्रोसेसर, बैक पैनल पर क्वाड कैमरे के साथ प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। डेप्थ सेंसर के साथ 118 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और मैक्रो लेंस का सपोर्ट भी है। बैटरी 6000mAh की है, फ़ोन की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 15,999 रुपये है।