
फोटोः www.tv9hindi.com
MP के सीधी बस हादसे में मौत का आँकड़ा पहुँचा 51, मृतकों में पांच महीने की बच्ची भी शामिल
मध्यप्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे में मरनें वालो की संख्या बढ़ कर 51 हो चुकी है। फरवरी 16 की रात तक 47 शव मिले थे, जिसके बाद आज चार शव और निकाले गए है। मृतकों में एक पांच महीनें की बच्ची भी शामिल है, जिसका शव 24 घंटे बाद सीधी की सरहद से 22 किलोमीटर दूर मिला। दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से रामपुर नैकिन गांव के गुप्ता परिवार ने सड़क बनवाने की अपील की, ताकि ऐसा हादसा किसी और परिवार के साथ न हो।