
फ़ोटो: Getty images
ना सांसद, ना ही पार्टी में कोई पद लेना चाहते हैं गुलाम नबी आज़ाद
राज्यसभा से अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद गुलाम नबी आज़ाद ने अपनी भविष्य की राजनीति को लेकर विराम लगा दिया है। जब तक जिंदा हैं तब तक जनता की सेवा करने की बात कहते हुए आज़ाद ने कहा कि अब ना ही कोई मंत्री या सांसद बनने की इच्छा है ना ही पार्टी में कोई पद लेना चाहता हूं। वहीं, राज्यसभा में अपने विदाई समारोह में दिए गए सभी के वक्तव्यों का भी आज़ाद ने धन्यवाद दिया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का विशेष धन्यवाद दिया।