
फोटो: Lokmat News
नागपुर नगर निगम ने दीवारों पर थूकने से रोकने के लिए किया 'दीवार' पोस्टर का इस्तेमाल
सार्वजनिक जगहों पर थूकने वालों को करारा जवाब देने के लिए नागपुर नगर निगम ने फिल्म 'दीवार' के अमिताभ बच्चन के डायलॉग का इस्तेमाल किया। जी-20 बैठक के तहत 20 व 21 मार्च को नागपुर में होने वाली सी-20 बैठक, जिसके लिए नागपुर ने पूरी तैयारी कर ली है। नागपुर की दीवारों पर काफी सजावट की गई है। लोगों को इन सजावटों को नष्ट करने से बचाने के लिए नागपुर नगर निगम का एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है।