
फोटो: The newyork times
नासा ने साझा की मंगल ग्रह पर स्थित हेलीकॉप्टर की आवाज़
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल (नासा) ने मंगल पर भेजे गए अपने हेलीकॉप्टर की तस्वीरें और वीडियो जारी करने के बाद उसकी आवाज साझा की है। यह आवाज मच्छर के भिनभनाने की आवाज जैसी लगती है। नासा की कैलीफोर्निया स्थित 'जेट प्रपल्शन लेबोरेटरी' ने मई 7 को 'इन्जेनुइटी' हेलीकॉप्टर के 5वें परीक्षण के उड़ान भरने से पहले फिलहाल एक ऑडियो क्लिप जारी कर दी है। 2,500 परिक्रमण प्रति मिनट की गति के कारण ब्लेड की आवाज धीमी थी।