
फ़ोटो: Sky News
नाटो में शामिल होने को लेकर फिनलैंड-स्वीडन को व्लादिमीर पुतिन ने दी चेतावनी
नाटो में शामिल होने के फैसले को लेकर रूस ने फिनलैंड और स्वीडन को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। व्लादिमीर पुतिन ने इस बार नाम लेकर फिनलैंड और स्वीडन को धमकी दी है। पुतिन ने साफ कह दिया कि अगर ये दोनों देश खतरा बनेंगे तो अंजाम भी भुगतेंगे। मतलब साफ है कि पुतिन समय आने पर फिनलैंड और स्वीडन पर भी हमला करने से नहीं रुकेंगे। हालांकि तुर्की ने भी फिनलैंड और स्वीडन के NATO में शामिल होने का विरोध किया है।