
फ़ोटो: Getty Images
नए आरोपों से घिरे म्यांमार के अपदस्थ राष्ट्रपति विन मिंट, फरवरी 1 को हुए थे गिरफ्तार
म्यांमार के अपदस्थ राष्ट्रपति के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं जिसमे कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने और सविंधान का उल्लंघन करने के आरोप शामिल है। फरवरी 1 को तख्तापलट करते हुए म्यांमार सेना ने ‘आंग सान सूकी’ और अपदस्थ राष्ट्रपति विन मिंट को हिरासत मे ले लिया था। वहीं, म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सूकी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुई। तख्तापलट के बाद यह पहला मौका था जब सूकी को सार्वजनिक तौर पर देखा गया है।