
फोटो: InsideSport
नए नाम के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगा PUBG
विश्व प्रसिद्ध मोबाइल गेम PUBG, इंडिया में नए नाम Battlegrounds Mobile India के साथ आने वाला है। इसकी जानकारी दक्षिण कोरिया की गेमिंग कंपनी क्राफ्टन ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है। गेम में अपना खुद का एक ईस्पोर्ट्स इकोसिस्टम होगा जिसमें टूर्नामेंट और लीग मैचेस खेले जाएंगे। कंपनी यूज़र्स के डेटा को सुरक्षित रखने और डेटा कलेक्शन के लिए लागू सभी कानूनों और नियमों का पालन करेगी।