
फोटो: Lokmat News
नेपाल की पुरुषों टीम के मुख्य कोच नियुक्त हुए भारत के मोंटी देसाई
नेपाल क्रिकेट ने आज भारत के मोंटी देसाई को नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। देसाई को राष्ट्रीय खेल परिषद के संगठन समन्वय अनुभाग के प्रमुख चंद्र राय द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद इस भूमिका में नियुक्त किया गया है। क्रिकेट नेपाल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की। क्रिकेट निकाय ने ट्विट किया, "मृंग (मोंटी) देसाई को नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।"