
फ़ोटो: The Kathmandu Post
नेपाल सरकार ने कम्युनिस्ट रेबल ग्रुप से किया 'शांति समझौता'
नेपाल सरकार ने कम्युनिस्ट रेबल ग्रुप से शांति समझौता किया है। यह ग्रुप हिंसक हमलों, जबरन वसूली और बम विस्फोट के लिए जाने जाते थे। इस समझौते में वह ग्रुप के सदस्यों और समर्थकों को जेल से छोड़ने और उनके ऊपर सभी कानूनी मामलों को हटाने पर सहमत हुई है। यह समझौता प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और समूह के नेता बिक्रम चन्द के साथ संयुक्त समारोह में सावर्जनिक किया जाएगा। बता दें, नेपाल में सत्ताधारी दल में विकसित विभाजन के बाद से राजनीतिक संकट का सामना कर रही है।