
फोटो: Indian Express
नेपाली पीएम ओली द्वारा सभी शब्द ना दोहराने पर दायर हुई दोबारा शपथ लेने की याचिका
नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को फिर से शपथ दिलाने के लिए 4 रिट याचिकांए दायर हुई हैं। इन यचिकाओं में लिखा है कि ओली ने शपथग्रहण समारोह के दौरान बोले गए सभी शब्दों को नहीं दोहरा कर राष्ट्रपति के पद का अपमान किया है। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने मई 14 को राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में ओली को प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।