
फ़ोटो: Getty images
नेशनल हेराल्ड मामला: निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने दिल्ली हाइकोर्ट पहुंचे स्वामी
नेशनल हेराल्ड मामले में निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अब दिल्ली हाइकोर्ट पहुंच गए है। दरअसल साक्ष्यों के आधार पर निचली अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा चलाए जाने की अनुमति देने से इंकार किया था। वहीं,सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप था कि नेशनल हेराल्ड के जरिये राहुल व सोनिया गांधी ने अनुचित तरीके से धन प्राप्ति की है। बता दें कि अपने ऊपर लगे आरोपों को कांग्रेस अध्यक्ष पहले ही झूठा बता चुकी है।