
फोटो: TOI
नई जनरेशन स्कॉर्पियो एन की बुकिंग शुरू, 30 मिनट में ही 1 लाख बुकिंग्स हासिल
महिंद्रा ने जुलाई 30, 2022 से नई जनरेशन स्कॉर्पियो एन की बुकिंग शुरू कर दी है और इस SUV की वापसी जोरदार हुई है। सिर्फ 1 मिनट में ही पहली 25,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं, वहीं 30 मिनट तक पहुंचते ये आंकड़ा 1 लाख बुकिंग के पार पहुंच गया। पहले 25,000 ग्राहकों को ये SUV इंट्रोडक्टरी कीमत पर मिली है। आनंद महिंद्रा भी बुकिंग के इस आंकड़े को देखकर खुश नजर आए।