
फोटोः Wikimedia Commons
नीदरलैंड में मिली जेनेटिक बीमारी से ग्रसित पीले रंग की कैटफिश
नीदरलैंड में मार्टिन ग्लेट्ज नाम के एक व्यक्ति को पीले रंग की एक कैटफिश मिली है। इस कैटफिश का वैज्ञानिक नाम सिलुरस ग्लैनिस है। यह बड़ी प्रजाति की कैटफिश यूरोप की नदियों और झीलों में ज्यादा मात्रा में पाई जाती है। किन्तु मार्टिन को मिली इस कैटफिश को ल्यूसिस्म नाम की एक जेनेटिक बीमारी थी जिसके कारण इसका इसका रंग पीला हो गया है। ये मछली बीमारी के बाद भी पूरी तरह से स्वस्थ थी।