
फोटो: BALTANA
निजीकरण के बाद आईडीबीई के शेयर में 12 फ़ीसदी की उछाल
आईडीबीआई बैंक के शेयर में मई 06 को करीब 12% तक का उछाल देखा गया है। उनके निवेशकों को 6000 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। शेयर में थोड़ी उतार-चढ़ाव होने के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 272.21 अंकों की तेजी के साथ 48,949.76 पर आकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 108 अंकी की उछाल के साथ 14,725.05 पर पहुंचा था। बता दें, मई 07 को हुए बैठक में IDBI Bank के रणनीतिक विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी।