
फोटो: KreedOn
निकहत जरीन ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनिप में 50 किलोग्राम वर्ग में भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने थाईलैंड की जितपोंग जुतामस को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। विपक्षी खिलाड़ी को उन्होंने 5-0 से मात दी है। विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली पांचवी भारतीय महिला बन गई है। निकहत के अलावा चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही मनीषा मौन को 57 किलो और परवीन हुड्डा ने 63 किलो में कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की है।