
फोटोः Ars Technica
नीलाम होगी स्टीव जॉब्स के हाथ से लिखी जॉब एप्लीकेशन
दुनिया की सबसे बड़ी टेक फर्म 'एप्पल' के संस्थापक स्टीव जॉब्स की हाथ से लिखी हुई जॉब एप्लीकेशन इस महीने नीलाम होने जा रही है। यह जॉब एप्लीकेशन इससे पहले भी एक बार नीलाम हो चुकी है और तब इसकी कीमत 1.27 करोड़ रूपए तक लगाई गयी थी। स्टीव की यह जॉब एप्लीकेशन वर्ष 1973 की है, जब स्टीव कॉलेज ड्रॉपआउट होने के बाद नौकरी की तलाश में थे और उन्होंने यह जॉब एप्लीकेशन लिखी थी। यह एप्लिकेशन खुद स्टीव जॉब्स ने लिखी थी।