
फ़ोटो: Navbharattimes
नन्हें सोनू की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद
पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाने वाले सोशल मीडिया वायरल बॉय सोनू कुमार की अब अभिनेता सोनू सूद ने सुन ली है। जनसेवा करने वाले अभिनेता सोनू सूद ने वायरल बॉय सोनू का एडमिशन Ideal International Public School BIHTA (Patna) में करवाया है। जानकारी देते हुए सोनू सूद ने ट्वीट किया -"सोनू ने सोनू की सुन ली भाई। स्कूल का बस्ता बांधिए। आपकी पूरी शिक्षा और हॉस्टल की व्यवस्था हो गई है।"