
फोटो: London Press
नंबर देते वक्त छात्रों के व्यक्तित्व से मिलता है 10 प्रतिशत फायदा: शोध
अक्सर बच्चे परीक्षा में मिले कम नंबरों को लेकर शिक्षकों पर पक्षपाती होने का आरोप लगाते हैं। एक ताजा स्टडी के मुताबिक परीक्षा में नंबर देते समय शिक्षक अपने प्रिय छात्रों को लेकर पक्षपाती हो सकते हैं। यही नहीं शिक्षकों के पसंदीदा छात्रों को ग्रेडिंग में 10% का फायदा होता है। यह दावा बेलफास्ट की क्वींस यूनिवर्सिटी और लंदन की गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी के शिक्षाविद् और मनोवैज्ञानिकों ने अपनी स्टडी में किया।