
फोटो: News Chant
नॉर्वे में धनुष-बाण लेकर घूमने निकले शख्स ने 5 लोगों की हत्या
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो के पास अक्टूबर 13 की शाम एक व्यक्ति ने धनुष-बाण से हमला कर पांच लोगों की हत्या कर दी। नॉर्वे पुलिस के मुताबिक संदिग्ध हमलावार शाम को धनुष-बाण लेकर पैदल ही शहर में घूमने निकला और उसने हमले में पांच लोगों की हत्या के साथ-साथ कई लोगों को घायल किया है। हमलावर ने अपने पीछे पड़ी पुलिस पर भी हमला किया। फिलहाल पुलिस हमलावर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।