
फोटो: Navbharat Times
नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी 'का टीजर हुआ रिलीज
अमेजॉन की ओरिजिनल हॉरर मूवी 'छोरी' का टीजर रिलीज हो गया है। सितंबर 14 को अमेज़न प्राइम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा यह जानकारी जारी की है। यह फिल्म मराठी फिल्म 'लपछापी' की रीमेक है जिसका निर्देशन विशाल फुरिया द्वारा किया गया है। फिल्म में सौरभ गोयल, मीता वशिष्ठ और राजेश जायस सहित नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म के टीजर रिलीज के बाद दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, फिल्म को नवंबर में रिलीज किया जाएगा।