
फ़ोटो: FindYourMomTribe
नवजात शिशुओं को न खिलाएं ये फूड, हो सकतें हैं बीमार
नवजात शिशु के लिए सभी प्रकार के फूड्स सुरक्षित नहीं है और बेहतर होगा आप जाने की छोटे बच्चों को क्या खिलाने से बचना चाहिए। गाय के दूध में शामिल एंजाइम और प्रोटीन शिशु पचा नहीं पाते इसीलिये बच्चे को मां का दूध ही दें। अंडे की सफेदी शिशु में प्रोटीन एलर्जी पैदा कर सकती है इसलिए अंडे के प्रोडक्ट्स न खिलाएं और खट्टे फलों में एसिड ज्यादा होते हैं, जो पेट की खराबी या आपके बच्चे में एसिड रिफ्लेक्स की वजह बन सकते हैं।