
photo The Hindu
NEP का मकसद एजुकेशन सिस्टम को नयी दिशा देना है :राष्ट्रपति
सितम्बर 19 को नेशनल एजुकेशन पालिसी (NEP) 2020 का कार्यान्वयन: उच्च शिक्षा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि NEP का उद्देश्य 21वीं सदी की जरुरत को पूरा करके देश के एजुकेशन सिस्टम को पुनजीवित करना है। उन्होंने आगे बताया कि NEP 2020 सभी को बेहतर शिक्षा देकर एक न्यायसंगत और जीवंत ज्ञानवान समाज विकसित करने की दृष्टि से तैयार किया गया है।