
फोटो: HR Katha
Nike layoffs: नाइकी ने की कई कर्मचारियों की छटनीं
पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी के चलते टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में अब फुटवियर और परिधान ब्रांड नाइकी ने भी कई कर्मचारियों की छटनीं कर दी है। इन कर्मचारियों ने अपनी हालत को शेयर करने के लिए नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन का सहारा लिया था। जनवरी महीने तक 65 हजार से लोगों को नौकरी से निकाला जा चुका है।