
फोटो: Jungle Nnews
ओडिशा के वन्यजीव अभ्यारण्य में दो हफ्ते के भीतर हुई पांच हाथियों की मृत्यु
ओडिशा के कालाहांडी डिस्ट्रिक्ट जिला के करलापट वन्यजीव अभ्यारण में पिछले दो हफ्तों में पांच हाथियों की मृत्यु हो चुकी है, जिनमें चार हथनियां और एक बच्चा है। फारेस्ट डिपार्टमेंट से एक्सपर्ट प्रोफेसर निरंजन साहू के नेतृत्व में टीम द्वारा क्षेत्र के निरीक्षण के बाद यह बताया गया कि सारे लक्षणों से यह पता चलता है कि सभी हाथियों की मृत्यु बैक्टीरिया की बीमारी, "सेप्टिसीमिया हैमरेज" से हुई है। घटना के बाद से ही वन्यजीव अभ्यारण ने आस-पास के गांवों के मवेशियों का टीकाकरण शुरू कर दिया है।